उधमपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए जनरल पर्यवेक्षक, धीरज कुमार और पुलिस पर्यवेक्षक, दलजीत सिंह ने मतदान केंद्रों और मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम की सुविधाओं का मूल्यांकन करने के लिए चिनैनी, सुद्धमहादेव, लाटी और डुडु बसंतगढ़ क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। बसंतगढ़ में दौरे के दौरान उनके साथ उपमंडल मजिस्ट्रेट रामनगर रफीक अहमद जराल, एसडीएम डूडू डॉ. मनमीत कुमार, एसडीएम चिनैनी गुरदेव और अन्य अधिकारी भी थे।



रास्ते में जनरल पर्यवेक्षक ने डुडू और आसपास के क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों और मध्यवर्ती स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की मैपिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विस्तृत आकस्मिकता और परिवहन योजना तैयार करने और मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।



इस दौरे का उद्देश्य मतदान केंद्रों की तैयारियों का मूल्यांकन करना और किसी भी संभावित चुनौती का पहले से ही समाधान करना था। उन्होंने पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं जैसी सुविधाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। सभी संबंधित पक्षों को सतर्कता बनाए रखने और मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं से संबंधित किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान