नयी दिल्ली/जम्मू, : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल एवं उनकी पत्नी माला भगत और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने भी दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में बृहस्पतिवार को टीका लगवाया।



बैजल और उनकी पत्नी ने नयी दिल्ली के तीरथ राम शाह अस्पताल और सिन्हा ने जम्मू के सरकारी चिकित्सकीय महाविद्यालय अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया।


सिन्हा ने टीका लगवाने के बाद कहा, ‘‘मैंने टीका लगवा लिया है। मैं टीका लगवाने के लिए पात्र सभी लोगों ने अपील करता हूं कि वे टीकाकरण कराएं। ये टीके सुरक्षित हैं और मैं ये टीके बनाने वाले वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं।’’

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीकाकरण को बाद भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने में ढील नहीं बरतें।

देश में एक मार्च से आरंभ हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों तथा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45-59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।