उधमपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड उपभोक्ताआंे के लिए राशन निर्धारित किया हुआ है जिसके मुताबिक एएवाई कैटागरी में आने वाले राशन कार्ड धारक के प्रति सदस्य को 3 किलो आटा व 2 किलो चावल निर्धारित किए गए हैं लेकिन जिनको इनका वितरण का कार्य सौंपा गया है वह चावल तो पूरे 2 किलो प्रति सदस्य दे रहे हैं लेकिन आटा प्रति सदस्य को तीन किलो के बजाये 2 किलो 850 ग्राम दिया जा रहा है और जब कोई राशन कार्ड धारक इसके बारे में डिपो के डीलर से पूछता है तो उसका जबाव होता है कि उन्हें पीछे से आदेश हैं। वहीं इसको लेकर राशन धारकों में काफी रोष है।



उनका कहना था कि जब सरकार द्वारा प्रति राशन कार्ड धारक के लिए राशन का कोटा निर्धारित किया हुआ है तो फिर उनको क्यों नहीं पूरा कोटा दिया जा रहा है। उनका कहना था कि डिपो वाले इसको लेकर कोई स्पष्ट जबाव नहीं देते हैं जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी इसको लेकर पूरी तरह से आंखें बंद कर तमाशा देख रहे हैं।



कई राशन कार्ड धारकों का कहना था कि पहले उनके राशन में कटौती कर दी गई और उपर से डिपो वालांे ने उसमें भी कटौती कर दी जोकि सरासर राशन कार्ड धारकों के साथ नाइंसाफी है। उनका कहना था कि डीलर द्वारा जो बोर्ड डिपो पर लगाया गया है उसमें भी 3 किलो आटा और दो किलो चावल दर्शाये गए हैं लेकिन जब आटा देने की बारी आती है तो एक राशन कार्ड धारक को 3 किलो के बजाए 2 किलो 850 ग्राम आटा दिया जा रहा है जबकि संबंधित विभाग के अधिकारी इसको लेकर कोई भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते हैं।



राशन कार्ड धारकों ने जिला आयुक्त से इस मामले का कड़ा संज्ञान लेने तथा औचक डिपुओं का निरीक्षण करने और राशन कार्ड धारकों से मौके पर ही इसकी सही जानकारी एकत्रित कर डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान