उधमपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिला उधमपुर में ईद-उल-फितर का पर्व एक दिन पहले बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उधमपुर स्थित आदर्श कॉलोनी ईदगाह व सैलां तालाब स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता की गई, जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे तथा उन्होंने राज्य में सुख शांति एवम भाईचारे के लिए प्रार्थना की। इसके उपरांत एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर एडीसी, डीआईजी, विभिन्न पार्टियों के राजनीतिज्ञ, व कई गणमान्य लोग भी वहां पर पहुंचे तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी।



वहीं दूसरी ओर ईद पर्व को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रही। स्कूलों में तो बुधवार को ईद की छुट्टी दे दी गई लेकिन अन्य सरकारी कार्यालय खुले रहे।



वहीं दूसरी ओर रामनगर, चिनैनी, डूडू, बसंतगढ़ आदि अन्य क्षेत्रों में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश

-/बलवान