रांची: झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,776 मामले सामने आए और चार रोगियों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रांची में 888 और जमशेदपुर में 621 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा सिमडेगा में संक्रमण के 223 और देवघर में 129 मामले दर्ज किये गये।



राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 31,747 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 2,776 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस दौरान राज्य में कुल 51,797 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

राज्य में अब तक कुल 5,203 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं।