जमीन घोटाला मामले में सद्दाम हुैसन की रिमांड अवधि 16 तक बढ़ी

Remand period of Saddam, the mastermind of the case


रांची, 12अप्रैल (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम हुसैन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर ईडी कोर्ट में पेश किया गया। शुक्रवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत से ईडी के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने सद्दाम से पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति मांगी। इसका आरोपित की अधिवक्ता स्नेह सिंह ने विरोध किया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने ईडी को सद्दाम से चार दिनों ( 16 अप्रैल )तक पूछताछ की अनुमति दे दी।

सद्दाम ईडी के कांड संख्या 5/2023 और 1/2023 में भी आरोपित है। मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने पहली बार बरियातू के सेना की जमीन घोटाले में 13 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद फिर ईडी ने अदालत से बड़गाई अंचल से जुड़े मामले में अनुमति मिलने पर नौ अप्रैल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। उसे चार दिनों तक पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया था। फिर से अदालत ने रिमांड अवधि बढ़ाते हुए सद्दाम को चार दिनों की पूछताछ की अनुमति दी है।







हिन्दुस्थान समाचार/ विकास