कर्नाटक में पिछले कुछ समय से हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर देश में काफी हंगामा भी हुआ था। अब इसे लेकर एक नया मामला सामने आया है।

यहां के हम्पनकट्टा में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली पांच मुस्लिम छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से टीसी यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगी है। बता दें कि इस कॉलेज के क्लासरूम में छात्राओं के हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाई गई है, जिसका मुस्लिम छात्राओं ने काफी विरोध किया था। बाद में मामला हाई कोर्ट पहुंच गया था। 

मुस्लिम छात्राओं की ओर से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए टीसी जारी करने की अर्जी देने को लेकर कॉलेज की प्रिसिंपल अनसूया राय का कहना है कि पांचों छात्राओं ने टीसी के लिए अनुरोध किया था, ताकि वे हिजाब पहनने की इजाजत देने वाले दूसरे कॉलेजों में दाखिला ले सकें। प्रिसिंपल ने कहा कि चूंकि छात्राओं की ओर से टीसी के लिए दी गई अर्जी अधूरी पाई गई थी, इसलिए उन्हें इसमें सुधार के साथ फिर से अर्जी देने को कहा गया है।