चित्रदुर्ग (कर्नाटक): ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अंगदान की अहमियत पर जोर देने के लिए अंगदान करने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार को पैदल चले।

पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ चलने वाले करीब 30 ‘भारत यात्रियों’ ने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया है।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत अभिनेता संचारी विजय के परिवार के सदस्यों ने राहुल गांधी के साथ मार्च किया। संचारी की मौत एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गई थी। उनके अलावा, चिक्कमंगलुरु जिले की छात्रा रक्षिता और वेद मंजूनाथ के परिवार के सदस्यों ने भी कांग्रेस नेता के साथ मार्च किया। रक्षिता की एक बस से गिरने के बाद सिर पर चोट लगने से मौत हो गई थी जबकि हुबली धारवाड़ बाईपास पर एक दुर्घटना में मंजूनाथ की मौत हो गई थी। रक्षिता और मंजूनाथ के अंग उनके परिजन ने दान किए थे।

यात्रा अपने 35वें दिन सुबह छह बजकर 40 मिनट पर छल्लाकेरे से शुरू हुई और दिन में ऐतिहासिक चित्रदुर्ग जिले से गुज़रेगी।