बेल्लारी (कर्नाटक) : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठेकेदार संघ द्वारा उन्हें भेजे गए एक पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसमें दावा किया गया था कि कर्नाटक की भाजपा सरकार सार्वजनिक कार्यों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन वसूल रही है।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 1,000 किलोमीटर पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना ने एक साल पहले मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार कमीशन मांग रही है।

उन्होंने कहा, “आज किस सरकार को 40 प्रतिशत कमीशन सरकार कहा जाता है? सिर्फ भाजपा की सरकार को। यह मैं नहीं कह रहा बल्कि ठेकेदार संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है कि कर्नाटक की भाजपा सरकार हर परियोजना पर 40 प्रतिशत कमीशन मांग रही है।”

सिद्धरमैया ने कहा, “केम्पन्ना को पत्र लिखे एक साल हो गया है लेकिन नरेंद्र मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब भी हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो वह कहते हैं, “न खाऊंगा, न खाने दूंगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आप कहाँ हो श्रीमान नरेंद्र मोदी ? पिछले एक साल से आपने श्री केम्पन्ना द्वारा लिखे गए पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की। शर्म नहीं आती?”