बेलागवी (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 नवंबर के प्रस्तावित बेंगलुरु दौरे से पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने सोमवार को कर्नाटक में मोदी के योगदान पर सवाल उठाया और कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख प्रधानमंत्री राज्य का दौरा कर रहे हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कि उनके ‘‘ना खाउंगा, ना खाने दूंगा के नारे का क्या हुआ?’’

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मोदी कहते हैं कि कर्नाटक में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार है, लेकिन उन्होंने क्या योगदान किया? जब बाढ़ आई, तो वह नहीं आये, लोगों की पीड़ा नहीं सुनी। अब चुनाव नजदीक हैं, तो वह आ रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने बेलगावी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘महंगाई, बेरोजगारी को लेकर उन्होंने (प्रधानमंत्री) क्या किया है। उनके सत्ता में आने के बाद नफरत की राजनीति बढ़ी है। किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने क्या किया। कर्नाटक में भाजपा द्वारा किए गए 10 फीसदी वादों को भी पूरा नहीं किया गया है।’’