बेंगलुरू/चेन्नई, अमरावती, हैदराबाद : कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या शनिवार को चार लाख से अधिक हो गई, जबकि 271 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 15,794 पहुंच गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। वहीं तमिलनाडु में एक दिन में सर्वाधिक 147 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

कर्नाटक में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,05,068 हो गई है जबकि शुक्रवार को यह संख्या 3,82,690 थी।

राज्य में आए कुल 40,990 नए मामलों में बेंगलुरू शहरी इलाके में ही 19,353 मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 से 147 लोगों की मौत हो गई और 19,588 नए मामले सामने आए जिससे मृतकों की कुल संख्या 14,193 हो गई है और राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या अभी तक 11,86,344 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 17,164 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही अभी तक 10,54,746 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि पृथक-वास सहित उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,405 है।



तेलंगाना में शनिवार को संक्रमण के 7754 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 4.35 लाख से अधिक हो गई, जबकि 51 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 2312 हो गई है।



राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,888 है और करीब 78 हजार नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।



आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,412 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 98,214 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की वायरस से मौत हुई है।



राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,21,102 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 8053 हो चुकी है।



बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,30,752 है।