बेंगलुरु : कोरोना वायरस महामारी की तीसरी संभावित लहर का प्रभावी तरीके से सामना करने के लिए कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशिकला जोली ने सोमवार को कहा कि हर तालुका या विधानसभा क्षेत्र में बच्चों के लिए अलग कोविड देखभाल केंद्र खोला जाएगा।

तीसरी लहर में बच्चों के काफी संख्या में संक्रमित होने से जुड़ी चिंताओं पर मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु शहर में एक अस्पताल को बच्चों के लिए विशेष कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘विभाग संभावित तीसरी लहर के दौरान हर तालुका या विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर कोविड के लक्षणों वाले बच्चों की पहचान करने के लिए इंतजाम कर रहा है। जांच में संक्रमित पाये जाने पर उन्हें उनकी माताओं के साथ तालुका या विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर खोले गये कोविड देखभाल केंद्र में भेजा जाएगा। ’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि 10 साल से अधिक उम्र के लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग इकाइयां गठित की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अशक्त बच्चों के लिए अलग छात्रावासों में इंतजाम किया जा रहा। ’’

मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि टीकाकरण परीक्षण करीब 30 बच्चों पर किया जा रहा है, जो इसके नतीजों के आधार पर बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस पर फैसला करेंगे। ’’

स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोले जाने पर विशेषज्ञों द्वारा प्रकट किये गये विचार पर उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर वह इस बारे में शिक्षा मंत्री के साथ बातचीत करेंगी।