लेह: लद्दाख में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ गए हैं और एक दिन में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए।

अधिकारियों ने बताया कि सभी 20 मामले लेह से मंगलवार को सामने आए। इन नए मामलों से केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 20,365 हो गयी और इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 71 है, जिनमें से चार करगिल में और 67 लेह में हैं।

लद्दाख में पिछले साल महामारी फैलने से लेकर अब तक कोविड-19 से 207 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 149 की लेह में तथा 58 लोगों की मौत करगिल में हुई। अभी तक कुल 20,087 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में 21 जुलाई से अब तक कोविड-19 के मामले केवल इकाई के आंकड़े तक थे। केवल एक अगस्त को 10 नए मामले आए। 21 जुलाई को 14 नए मामले आए थे। लद्दाख में मंगलवार को कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई।