लेह, 19 अक्टूबर (भाषा) लद्दाख में 64 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 5,598 तक पहुंच गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 80 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस क्षेत्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 917 रह गई है। इनमें 755 लेह जिले में हैं और 162 करगिल जिले में हैं।

मार्च में बीमारी के फैलने के बाद से अब तक लद्दाख में कोविड-19 से 66 मौतें हुई हैं, जबकि 4615 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से, 62 लेह से सामने आए हैं, जबकि दो मामले करगिल से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि लेह में 73 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और करगिल में सात मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।