लेह, 27 सितंबर (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,093 हो गई। संक्रमण से एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 57 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के हवाले से रविवार को बताया कि 47 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1018 रह गई है।

कोविड-19 से संबंधित मौत का नया मामला लेह से सामने आया है, जिसके बाद लेह में इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले में 615 जबकि करगिल जिले में 403 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब तक कुल 3,018 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।