लक्षद्वीप में मौजूद मुस्लिम आबादी की देशभक्ति को टेस्ट करने की जुर्रत इस धरती पर कोई नहीं कर सकता। यहां पर आतंकवाद और कट्टरता को परवान चढ़ाने की पहले भी कोशिश हुई मगर यहां के लोगों ने उसे पूरी तरह से नाकामयाब कर दिया है: लक्षद्वीप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कई बार कुछ निहित स्वार्थ द्वारा एक गलत तस्वीर पेश करने की कोशिश की जाती है कि हमारी सरकार एक खास तबके पर ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि यह एंटी-माइनॉरिटी सरकार है। यह बात सच के जरा भी क़रीब नहीं है:

आज इक्कीसवीं शताब्दी में जो बड़ी समस्याएं दुनिया के सामने हैं उनके समाधान के लिए भी हमें गांधीजी की ही जरूरत पड़ने वाली है। ये समस्याएं हैं- गरीबी और असमानता, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद हैं:

लक्षद्वीप: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कवरत्ती में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।