भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के चलते उपजे तनाव में गलवां झड़प ने आग में घी डालने जैसा काम किया था। अब चीन की सेना वैसी ही एक और घटना को अंजाम देने की फिराक में थी।

लेकिन, मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने उसकी यह मंशा कामयाब नहीं होने दी। इस बार चीनी सैनिक रेजांग ला इलाके में अपनी नापाक साजिश को अंजाम देना चाहते थे। मीडिया में आ रही चीनी सैनिकों की तस्वीरें बताती हैं कि जो चीन का इरादा उजागर कर रही हैं।

 

सोमवार की शाम चीन की सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के करीब 50 सैनिक रेजांग ला के उत्तर में स्थित मुखपारी चोटी के पास भारतीय पोस्ट की ओर आक्रामक तरीके से आए थे।

चीनी सैनिकों की कोशिश मुखपारी चोटी और रेजांग ला इलाकों से भारतीय सैनिकों को हटाने की थी। मीडिया में आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि चीनी सैनिक नुकीले रॉड और भाले लिए हुए थे। उन्होंने भारतीय सैनिकों को उकसाने के लिए 10-15 राउंड हवाई फायरिंग भी की थी।


सेना के सूत्रों ने बताया है कि सोमवार की शाम करीब छह बजे पीएलए के करीब 50 सैनिक आक्रामक तरीके से मुखपारी चोटी के पास भारतीय पोस्ट की ओर आए थे।

 चीनी सैनिकों की कोशिश मुखपारी चोटी और रेजांग ला इलाकों से भारतीय सैनिकों को हटाने की थी। चीनी सैनिकों के पास रॉड, भाले और धारदार हथियार थे। और तो और ऐसी नापाक हरकत करने वाले चीन ने पूरी बेशर्मी के साथ उलटे भारतीय सैनिकों पर ही एलएसी को पार करने का आरोप लगा दिया।