भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में पांच दिवस सप्ताह कामकाज की व्यवस्था 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश 31 जुलाई तक प्रभावी था।

सूत्रों ने बताया, ‘‘कोविड-19 महामारी की रोकथाम और एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 31 अक्टूबर तक पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) कामकाज होगा।’’

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 15 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही इस संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 7,91,704 हो गई है। बुधवार को प्रदेश में इस बीमारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं मिली है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,512 लोगों की मौत हुई है।