भोपाल, कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लगाये गये प्रतिबंधों के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने एक नंवबर से जेलों में कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात की सुविधा फिर से शुरु करने की स्वीकृति प्रदान की है।


प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को जारी एक आदेश में राज्य शासन ने जेलों में बंद कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात एक नवंबर से शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की है।

अब कैदियों के परिजन जेलों में जाकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिए राज्य सरकार ने 21 अगस्त 2020 को जेलों में बंदियों की परिजनों से मुलाकात को 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित कर दिया था।

शासन द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार बंदियों की परिजनों से मुलाकात के दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

इस बीच प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रतिबंध के दौरान जेलों में शुरु की गयी वीडियो कॉल सुविधा एक नंवबर के बाद भी जारी रहेगी।