मप्रः मुख्यमंत्री आज आष्टा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में होंगे शामिल

CM will attend the mass wedding ceremony


सीहोर, 29 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आज (गुरुवार को) आष्टा में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा है। इस विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शामिल होना प्रस्तावित है।







सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि इस विवाह समारोह में 927 कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न होगा। इसमें 179 निकाह शामिल है। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को 49 हजार रुपये के चैक दिए जाएंगे।







कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दूल्हा-दुल्हन सहित परिजनों के बैठने की व्यवस्था, वरमाला, अतिथियों का सत्कार, आगमन, निर्गम, पेयजल, भोजन, बैरिकेटिंग, पार्किंग, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।







हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा