सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को आएंगे नर्मदापुरम के गोविंदनगर

Mohan Bhagwan will come to Govindnagar


नर्मदापुरम, 1 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं। एक दिन पहले रविवार को वे अमरकंटक के दौरे पर थे। अब उनका दो दिवसीय प्रवास नर्मदांचल में होने जा रहा है। वे मंगलवार, 02 अप्रैल को बनखेड़ी के गोविंदनगर आ रहे हैं। वे यहां भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास में संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और न्यास द्वारा पर्यावरण, ग्राम विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे।





भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास के सचिव चाणक्य बक्शी ने सोमवार को बताया सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो अप्रैल की रात बैतूल होते हुए गोविंदनगर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन तीन अप्रैल को बैठक के साथ न्यास द्वारा ग्राम विकास, स्वालंबन के लिए स्वरोजगार से जुड़े कार्यों को देखेंगे। सरसंघचालक यहां न्यास में संचालित कृषि वैज्ञानिक केंद्र में जैविक बीजों उत्पादन, नर्मदा तट पर संघ, न्यास द्वारा किए कार्यों की समीक्षा करेंगे।





गौरतलब है कि नर्मदापुरम जिले में बनखेड़ी के गोविंदनगर में स्थित भाऊ साहब भुस्कुटे लोक न्यास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि से मध्य भारत प्रान्त का केन्द्र बिंदु है। पांच साल पहले सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत यहां आ चुके है। तब बनखेडी विकासखंड के छह हजार लोगों को संबोधित किया था। पांच साल बाद वे दूसरी बार गोविंदनगर आ रहे हैं।






हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव