मुंबई, 20 मार्च (हि. स.)। रायगढ़ जिले में खोपोली इलाके में मुंबई-पुणे हाइवे पर बुधवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई और 49 छात्र और शिक्षक घायल हो गए। इन सभी को गगनगिरी महाराज आश्रम में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की छानबीन रायगढ़ पुलिस की टीम कर रही है।



पुलिस के अनुसार बुलढाणा जिले के चिखली में एक स्कूल के छात्रों को पिकनिक पर ले जाने के लिए निजी बस रायगढ़ की ओर जा रही थी। इस बस में 49 छात्र और शिक्षक सवार थे। बुधवार दिन में करीब 11 बजे जब बस पुराने मुंबई पुणे राजमार्ग पर खोपोली के पास पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे पलट गई। इस भीषण हादसे में बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई और 49 छात्रों सहित शिक्षक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए गगनगिरी महाराज आश्रम में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।



हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल