मणिपुर में 9 एकड़ अफीम की खेती नष्ट

Poppy plantation of 9 acre destroyed in Manipur


इंफाल, 26 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर में मणिपुर पुलिस तथा असम राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में 9 एकड़ अफीम की खेती नष्ट की गई। सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने टेंग्नौपाल थाना से लगभग 15 किमी उत्तर पूर्व में खुदेई खुल्लन गांव की पहाड़ी श्रृंखला में लगभग नौ एकड़ पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया।



यह कार्रवाई एसडीएम, टीपीएल की मौजूदगी में की गई। इस खेती के विरुद्ध एफआईआर नंबर 3(2) 2024 टीपीएल पीएस यू/एस 18(बी)एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

इस आशय की जानकारी मीडिया को आज देते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए एसके जॉन लामकांग, एमपीएस, डीएसपी (मुख्यालय) टीपीएल, तीसरी असम राइफल्स और वन विभाग, टेंग्नौपाल के नेतृत्व में टेंग्नौपाल जिला पुलिस की टीम की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा दो सौ एकड़ से अधिक की अफीम और गंजे की खेती को नष्ट किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद