आइजोल : मिजोरम में 10 पुलिसकर्मियों और एक सुरक्षाकर्मी समेत कम से कम 13 लोग नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,660 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमित मिले नये मरीजों में बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद वहां से लौटे मिजोरम सशस्त्र पुलिस (एमएपी) के दस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में इस समय 463 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं 3,192 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी के अनुसार मिजोरम के 11 जिलों में से केवल दक्षिणी राज्य सियाहा अब तक कोविड-19 से मुक्त है। राज्य में अब तक 1,40,387 नमूनों की जांच हो चुकी है।