एजल, 11 अगस्त (भाषा) मिजोरम में कांग्रेस और भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में ग्राम और स्थानीय परिषद चुनाव को टाल दिया जाए।

कांग्रेस के प्रवक्ता ललियानचुंगा ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य ऐसी स्थिति में है जहां कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप सामुदायिक स्तर पर कभी भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि वे इस विचार पर पहुंचे हैं कि अभी चुनाव कराना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है और कई मतदाता मतदान के लिए बाहर नहीं निकलेंगे।

ललियानचुंगा ने कहा कि पार्टी ने आयोग और राज्य सरकार से लोक स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए चुनाव टालने की अपील की है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि स्थानीय परिषद का चुनाव ग्राम परिषद चुनावों के साथ नहीं होने चाहिए।

वहीं प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष वनलालहमुका ने कहा कि महामारी के बीच चुनाव कराना आपदा की तरफ बढ़ना होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में चुनाव कराने की ‘जल्दबाजी’ वाले फैसले की भाजपा जांच करेगी और जांच के नतीजे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी।

वनलालहमुका ने मतदाता सूची में त्रिपुरा के ब्रू मतदाताओं के नाम शामिल होने के मुद्दे पर भी राज्य सरकार की निंदा की।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य मतदाता सूची से जल्द से जल्द ब्रू मतदाताओं के नामों को हटाने के लिए कदम उठाए जाएं। इससे पहले राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी जेडपीएम ने कोविड-19 महामारी के बीच चुनाव की घोषणा के लिए जोरमथंगा सरकार पर निशाना साधा था।

इसी बीच राज्य निर्चावन आयुक्त लैम चोजाह ने कहा कि अगर आगे कोई आदेश नहीं आता है तो आगामी चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

वहीं ब्रू मतदाताओं के मुद्दे पर एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जैसे ही इन मतदाताओं के नाम त्रिपुरा की मतदाता सूची में शामिल हो जाएंगे, वैसे ही इनके नाम इस सूची से हटा लिए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग इस मुद्दे से परिचित है।

ग्रामीण और स्थानीय परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन मंगलवार है जबकि नाम वापस लेने की तारीख 13 अगस्त है। मतदान पूरा होने के बाद मतों की गिनती 27 अगस्त को होगी।