आइजोल, 23 जुलाई (भाषा) मिजोरम में इस महीने कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद म्यांमार की सीमा से लगे चंफाई जिले में लोग अपने घरों से बाहर अस्थायी तंबू लगाकर रह रहे हैं।


मिजोरम के चार जिलों चंफाई,सईतुआल, सईहा और सेरछिप में 18 जून से लेकर अब तक कुल 22 बार भूकंप आ चुके हैं जिनकी तीव्रता 4.2 से 5.5 के बीच दर्ज की गई थी। इन जिलों में चंफाई सबसे अधिक प्रभावित हुआ था।

चंफाई जिला उपायुक्त मारिया सी टी जुआली ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कई गांवों में लोगों ने अस्थायी तंबू बनाए हैं और जिला प्रशासन ने उन्हें तिरपाल, पानी के बैरल, सोलर लैंप और प्राथमिक चिकित्सा किट मुहैया कराया है।

उन्होंने कहा कि बूढ़े लोगों को बिस्कुट और सोराजो (फुड सप्लिमेंट) भी दी जा रही है।

उपायुक्त के अनुसार, एक महीने में लगभग 20 भूकंपों से चंफाई जिला प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि भूकंप से 16 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं जिनमें गिरजाघर और सामुदायिक हॉल सहित 170 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।