भुवनेश्वर : ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 242 नये मामले आए, जिनमें से 45 बच्चे/शिशु हैं। नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,46,559 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 8,389 हो गई है।

बच्चों/शिशुओं में संक्रमण की दर 18.59 प्रतिशत है, जो कल के 12.66 प्रतिशत के मुकाबले ज्यादा है।

राज्य में आए 242 नये मामले 30 में से महज 19 जिलों में आए हैं। इनमें से 141 पृथकवास केन्द्रों से आए हैं जबकि अन्य कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।