भुवनेश्वर :ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 298 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,55,132 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि कटक जिले में दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,462 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि इससे पहले राज्य में 25 नवंबर को 335 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को संक्रमण के 225 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी।

खुर्दा से संक्रमण के सबसे ज्यादा 119 मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। नए संक्रमित मरीजों में 33 बच्चे हैं। ओडिशा में फिलहाल 1,814 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 10,44,803 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2.92 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक लगी है जबकि 2.08 करोड़ को दोनों खुराक लगी है।