भुवनेश्वर:ओडिशा में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद राज्य में इस स्वरूप से जुड़े मामलों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्रा ने बताया कि 16 दिसंबर को दुबई से भुवनेश्वर लौटा क्योंझर निवासी 31 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा कि जीव विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर में उसके नमूने की जांच हुई जहां जीनोम अनुक्रमण में वह वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मिला।

उन्होंने बताया कि मरीज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि, उसके माता-पिता को संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और उनके नमूने दोबारा लिए जाएंगे।

राज्य में 26 दिसंबर को विदेश से लौटे चार लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इनमें से दो नाइजीरिया से और दो संयुक्त अरब अमीरात से लौटे थे। इससे पहले 23 दिसंबर को भी दो मरीज मिले थे। वहीं, नाइजीरिया और कतर से लौटे दो व्यक्ति 21 दिसंबर को संक्रमित पाए गए थे।

इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओमीक्रोन की वजह से महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई है और कहा है कि राज्य में यह लहर जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह चरम पर होगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को ओमीक्रोन के मद्देनजर कोविड-19 रोधी नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी है।