भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सामान्य प्रथा से हट कर नये साल के दिन इस बार राज्य के कल्याण के लिये राजधानी स्थित अपने आवास से ही पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना की और भगवान का आशीर्वाद मांगा । मुख्यमंत्री नये वर्ष पर हर साल जगन्नाथ मंदिर जा कर राज्य के कल्याण के लिये पूजा अर्चना करते थे ।

मुख्यमंत्री के आवास ‘नवीन निवास’ से जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि कोविड ​-19 प्रतिबंधों को देखते हुये और भीड़ से बचने के लिए 12 वीं शताब्दी में बने मंदिर को बंद करने के कारण पटनायक ने अपने घर से भगवान जगन्नाथ की पूजा की ।

बाद में मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हे नये वर्ष के मौके पर बधाई दी ।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में राज्य के लोगों को शुभकामनायें दी और उनसे कोविड अनुरूप व्यवहार करने को आग्रह किया ।

संदेश में कहा गया है, ‘‘कोरोना का डर अब भी बरकरार है । अगर हम सतर्क नहीं रहते हैं तो चुनौतियों का सामना कर सकते हैं । इसलिये मैं सभी से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, खुद को और अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित रखने की अपील करता हूं ।’’

हालांकि, राज्य सरकार का सचिवाल लोक सेवा भवन खुला है ।

पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अलावा सभी बड़े पूजा स्थलों, पिकनिक और खेल स्थलों को भीड़ से बचने के लिये दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है।