भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को राज्य में ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत की।

यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरे देश में कहीं भी राशन कार्ड संबंधी लाभ सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। इसके तहत ओडिशा में काम कर रहे दूसरे राज्यों के लोग अपने राशन कार्ड से तटीय राज्य में राशन की दुकानों से चीजें प्राप्त कर सकेंगे, जबकि दूसरे राज्यों में काम कर रहे ओडिशा के लोग वहां यह लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि ओडिशा में उचित मूल्य की 10,578 दुकानों पर संबंधित सुविधा उपलब्ध होगी।