भुवनेश्वर : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि ओडिशा में अगले साल शिक्षा, ऊर्जा और संस्कृति को लेकर जी20 उपसमिति की तीन बैठकें आयोजित की जाएंगी।

प्रधान ने यहां एक क्षेत्रीय मीडिया संस्थान के वर्षगांठ समारोह के दौरान यह बात कही।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल अप्रैल में ओडिशा में शिक्षा, ऊर्जा और संस्कृति पर जी20 उप-समिति की बैठकें होंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के कोणार्क और भुवनेश्वर शहर उन स्थानों में शामिल हो सकते हैं, जहां पर जी20 शिखर सम्मेलन से पहले ऐसी 200 बैठकें होनी हैं।

भारत ने एक दिसंबर को इंडोनेशिया से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी।