चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि 2015 में फरीदकोट में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले में कथित साजिश को लेकर अगर कांग्रेस नेताओं के पास कोई सबूत है तो उसे साझा करना चाहिए।

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं और उनके प्रकट और गुप्त सहयोगियों का दावा है कि गुरु ग्रंथ साहिब के खिलाफ बेअदबी की साजिश रची गयी और इसे अंजाम दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसे सबूत हैं तो खालसा पंथ, अदालत, एसआईटी और आम लोगों के सामने इसे रखना चाहिए।’’

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि अगर ये नेता सबूत का खुलासा करने से मना करते हैं तो यह अक्षम्य होगा क्योंकि उन्होंने इस बारे में लगातार दावे किए थे।

बादल ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़, मंत्री सुखजिंदर रंधावा, आप के सांसद भगवंत मान से सिख समुदाय, न्यायपालिका और जांच टीम से सबूत साझा करने को कहा।

वर्ष 2015 में जब बेअदबी की घटना हुई थी उस वक्त बादल की पार्टी और भाजपा राज्य में सत्ता में थी।