मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि 31 मार्च से पहले विधानसभा की एक समिति बनाई जाएगी जो राज्य में भाजपा के शासनकाल के दौरान 33 करोड़ पेड़ लगाने के अभियान की जांच करेगी।

यह अभियान उस समय चलाया गया था जब भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे और शिवसेना सहयोगी दल थी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पवार ने विधानसभा में कहा कि समिति चार महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

पवार ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर समिति का कार्यकाल दो और महीने के लिये बढ़ाया जाएगा।