नयी दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ भूमंडलीकरण को बेहतर बनाने तथा और अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि साथ मिलकर काम करने की इनकी क्षमता वैश्विक परिणामों को आकार देने में मदद कर सकती है।

जयशंकर ने भारत-ईयू रणनीतिक समूह के वेबिनार में कहा कि बड़े सुधारों और बड़े बदलावों पर जोर देने वाले भारत के लिये संसाधनों, प्रौद्योगिकी या अन्य क्षेत्रों के मामले में यूरोप एक प्राकृतिक साझेदार है।

उन्होंने कहा, 'मेरा ध्यान भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी की दुनिया के लिए प्रासंगिकता पर है। हम एक बहु-ध्रुवीय विश्व में महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक ध्रुव हैं। इसलिए साथ काम करने की हमारी क्षमता वैश्विक निष्कर्षों को आकार देने में मदद कर सकती है। '