कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को मांग की कि ईंधन की कीमतों में तत्काल 50 प्रतिशत तक की कमी की जानी चाहिए। उन्होंने ऐसा न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

ईंधन के दामों में वृद्धि के विरोध में स्कूटर से सचिवालय तक गईं और फिर वापस आईं बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक ‘‘रहस्य’’ है कि हाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 50 प्रतिशत तक की कमी के बावजूद देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दामों में कमी क्यों नहीं की गई?

उन्होंने मांग की एलपीजी सिलेंडर की कीमत 825 रुपये से घटाकर 400 रुपये की जानी चाहिए जो कि नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने से पहले थी।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वह किसान आंदोलन जैसा एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगी।