मऊ (उप्र):  लेह में तैनात सेना के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव में पहुंचा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

चौहान ने जवान गणेश यादव की पत्‍नी को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का चेक सौंपा और कहा कि परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही शहीद के नाम पर जिले की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेह में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए गणेश यादव के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।



उल्‍लेखनीय है कि 24 फरवरी की देर शाम गणेश यादव लेह में वीरगति को प्राप्‍त हुए थे। मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले यादव 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पिता, एक पुत्री, एक पुत्र और पत्नी हैं।