सीतामढ़ी। मतदाताओं को जागरूक कर मतदान फीसद बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों में आम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

स्वीप गतिविधि अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, मतदाताओं को उत्साह देखते ही बन रहा है। स्वीप गतिविधियों की बदौलत उनमें जबरदस्त जागरूकता आई है। इसको देखते हुए जिले में अप्रत्याशित रूप से मतदान फीसद बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है।

स्वीप कोषांग के प्रभारी व डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि कहीं हाथों में मेहंदी लगा कर जागरूक किया जा रहा है तो कहीं कैंडल जलाकर। आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदान में भाग लेने हेतु जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही विभिन्न प्रकार के पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूकता रैली गांव/ शहरों/ कस्बों में लगातार की जा रही है। आमंत्रण पत्र बनाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।