चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को जर्मनी की अग्रणी कंपनी बेवा को राज्य में कृषि क्षेत्र के मशीनीकरण में मदद के लिए टिकाऊ कृषि व्यवसाय समाधान मुहैया कराने का न्योता दिया।

फिलहाल जर्मनी के दौरे पर गए मान ने ज्यूरिख में बेवा के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्कस पोलिंगर के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

राज्य सरकार की तरफ से यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जर्मन कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को पंजाब के कृषि-प्रधान अर्थव्यवस्था होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब अब कृषि गतिविधियों को उन्नत करना चाहता है ताकि उसके किसान नवीनतम प्रौद्योगिकी से लाभान्वित हो सकें।

मान ने कृषि समाधान क्षेत्र में सक्रिय कंपनी बेवा को पंजाब में टिकाऊ कृषि समाधान मुहैया कराने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इससे राज्य में कृषि क्षेत्र के मशीनीकरण में मदद मिलेगी और मूल्य शृंखला संपर्कों को भी बढ़ाया जा सके।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को अगले साल 23-24 फरवरी को प्रस्तावित पंजाब निवेशक सम्मेलन में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।