चंडीगढ़: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी गौरव यादव ने मंगलवार को पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने गैंगस्टर संस्कृति को खत्म करने और मादक पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

राज्य के मौजूदा पुलिस प्रमुख वी.के.भावरा के मंगलवार को दो महीने के अवकाश पर जाने की वजह से यादव को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्राथमिकता गैंगस्टर संस्कृति को खत्म करने और मादक पदार्थ के खतरे को नियंत्रित करने की है।

यादव ने कहा, ‘‘हम राज्य में सुरक्षित कानून व्यवस्था और लोक हितकारी पुलिसिंग मुहैया कराने को प्रतिबद्ध हैं। ’’

गौरतलब है कि हाल में राज्य विधानसभा में मान ने घोषणा की थी कि वह कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएंगे। उन्होंने दोहराया था कि वह राज्य में गैंगस्टर संस्कृति को खत्म करेंगे।