जयपुर : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा को राजनीतिक चुनौती दे सकती है।

प्रदेश के टोंक में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा, ‘‘जनता महंगाई से त्रस्त है और अब बदलाव चाहती है। कांग्रेस एक मात्र राजनीतिक दल है जो भाजपा को चुनौती दे सकती है और लोगो को विकल्प दे सकती है।’’

उन्होंने कोरोना वायरस के टीके की कमी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भारत टीका उत्पादन का हब है लेकिन सरकार देश की जनता को पर्याप्त मात्रा में खुराक उपलब्ध कराने में विफल रही है।

पायलट ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के मुद्दों पर पार्टी के भीतर सही मंच पर चर्चा होती है।

उन्होंने कहा कि ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक बैठक ली है और विस्तृत चर्चा की है। अब कहने को कुछ नहीं बचा है।’’

अपनी टोंक यात्रा के दौरान पायलट ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। टोंक पायलट का विधानसभा क्षेत्र हैं

इससे पूर्व पायलट ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक में भाग लिया। बैठक को अजय माकन और के सी वेणुगोपाल ने संबोंधित किया था।

दोनों नेताओं ने शनिवार को राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चर्चा की थी। बैठक में चर्चा के दौरान पार्टी नेताओं ने अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड दिया है।