एफआईआर के बावजूद हिन्दू लड़की का कन्हैया जैसा हाल करने की धमकी दे रहा मुस्लिम युवक

Despite FIR, Muslim youth is threatening to Hindu girl 


जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकाण्ड के आरोपित भले ही गिरफ्तार हो गए हों, लेकिन इस काण्ड का उदाहरण दे-देकर आपराधिक मानसिकता वाले बदमाशों द्वारा लोगों को डराने-धमकाने के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही एक मामला जयपुर के ज्योतिनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है जिसमें कन्हैयालाल हत्याकाण्ड जैसा हाल करने की धमकी देते हुए एक मुस्लिम युवक हिन्दू लड़की और उसके परिवार को लगातार परेशान करते हुए कहता है, कन्हैया जैसा हाल नहीं करवाना है तो मेरी बात मान जा। लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए थाने में मामला दर्ज करा दिया, लेकिन पुलिस की ढिलाई यहां भी साफ नजर तब आई जब मामला दर्ज कराने के बाद आरोपित का दुस्साहस और बढ़ गया। वह लड़की के बाथरूम तक पहुंचकर नहाते समय उसके दरवाजे को खोलने का प्रयास करने लगा है। इतना ही नहीं आरोपित मुस्लिम युवक के पूरे परिवार ने हिन्दू लड़की के घर पहुंच कर उन्हें डराया-धमकाया और कहा कि जैसा वे कह रहे हैं, वह मान ले, वर्ना कन्हैया जैसा हाल कर देंगे। फिलहाल पुलिस ने न तो पहले वाली एफआईआर पर, न दूसरी वाली रिपोर्ट पर कोई एक्शन लिया है। डर है कि कहीं राजस्थान में भी पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की तरह कोई नया शाहजहां शेख न पैदा हो रहा हो। लोग यह कहने लगे हैं कि सरकार भले ही बदल गई है, लेकिन वर्दी की फितरत नहीं बदली है।

जयपुर के ज्योतिनगर थाने में हिन्दू लड़की द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में स्पष्ट बताया है कि फरदीन नाम का लड़का उसके साथ छेड़छाड़ करता है। आपत्ति करने पर मारपीट और गलत हरकतें करने का प्रयास भी करता था। परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दी तो उसके बाद उसने डराना-धमकाना शुरू कर दिया। भाई को मारने की धमकी देता है, नानी को मारने की धमकी देता है। नहाते समय दरवाजे को पीटता है, खोलने का प्रयास तक करता है और घर की छत पर पत्थर फेंकता है, उदयपुर के कन्हैया जैसा हाल करने की धमकी देता है, यह भी कहता है कि जेल जाकर आने के बाद पूरे परिवार को मार देगा, तुम क्या बिगाड़ लोगे, ऐसा हाल करेगा कि वह समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।



रिपोर्ट में दर्ज कराया गया है कि 29 फरवरी को आरोपित फरदीन तलवार लेकर आया और गेट खुलवाने के लिए धमकाने लगा, गेट नहीं खोला तो उसने लड़की के भाई की गाड़ी पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। लड़की ने अपने अंकल को फोन किया और सहायता के लिए बुलाया। अंकल ने कुछ लोगों को सहायता के लिए भेजा तो वह भाग गया, लेकिन उसके बाद आरोपित युवक का जीजा और अन्य परिवारजन आ गए और उन्होंने भी डराया-धमकाया और कहा जैसा वह कह रहा है कर ले वर्ना पूरे परिवार को जान से मार देंगे। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा किसी भी तरह का एक्शन सामने नहीं आया हैं

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप