विरोध में भाजपा कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग पर पोती स्याही


 डोटासरा ने कहा जानबूझकर दीप्ती को हारने के लिए दिया बयान


नेशनल दुनिया जयपुर। राजसमंद की चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के महाराणा प्रताप के इतिहास बताने के दौरान इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। हालांकि कटारिया ने अपने इस बयान को लेकर दो बार वीडियो जारी करके माफी मांगी है, लेकिन फिलहाल यह बवाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है। कांग्रेस कटारिया के वीडियो को चुनाव में मुद्दा बनाने जा रही है। वहीं राजपूत समाज के कुछ युवाओं ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय के बाहर लगे कटारिया के होर्डिंग पर स्याही पोत कर अपने गुस्से का इजहार किया। मामले में कांग्रस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने एक बयान जारी करके कहा है कि कटारिया का चुनावी सभा में दिया गया बयान राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझ कर दिया गया है। कटारिया नहीं चाहते कि दीप्ति चुनाव जीते। कटारिया और दीप्ति की माता दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के बीच राजनीतिक अदावत थी।

कटारिया के बयान पर पूर्व सांसद कांग्रेस नेता मानवेन्द्र सिंह ट्वीट करके कहा है कि एक महान योद्धा के लिए इतनी निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग किया जाना बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि भाषा की मर्यादा होनी चाहिए। राष्ट्रीय गौरव, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जैसे महापुरुष के प्रति ऐसी ओछी भाषा का प्रयोग करना गुलाब चंद कटारिया की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवाराला ने कहा कि कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर गलत बयानबाजी की है। इससे समाज को ठेस पहुंची है। कटारिया जब भाजपा मुख्यालय आएंगे तो हम उनका पुरजोर विरोध करेंगे। उनके घर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा।

कटारिया ने दिया माफीनामा
मामले को तूल पकड़ता देख कटारिया ने दो बार अपना माफीनामा जारी किया। कटारिया ने अपने माफीनामे में कहा कि महाराणा प्रताप को लेकर मेरे द्वारा दिए बयान को काट छांट कर पेश किया गया है। महाराणा प्रताप मेरे लिए पहले भी आदरणीय और सम्माननीय थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। लेकिन कुछ लोगों द्वारा मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया जबकि मेरी भावना यह नहीं थी। ऐसे में जिन लोगों का मेरे उस बयान से दिल दुखा, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं।

ये कहा था कटारिया ने
कटारिया ने रविवार को राजसमंद के कुंवारिया क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा के दौरान महाराणा प्रताप को लेकर टिप्पणी कर दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि "हमारे पूर्वज 1000 साल तक लड़े हैं। यह महाराणा प्रताप अभी गया ना। उसे क्या पागल कुत्ते ने काटा था। जो अपनी राजधानी और अपना घर छोड़कर डूंगर-डूंगर रोता फिरा। किसके लिए गया था। कुछ समझ में आता है या नहीं। क्या तुम उस पार्टी के साथ जाओगे"।