राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप एंड्योरेंसः 61 कैवेलरी घुड़सवारों ने साठ किलोमीटर में जीता स्वर्ण

National Equestrian Championship Endurance


जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। 61 कैवेलरी घुड़सवारों ने राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप -एंड्योरेंस सागर घुड़सवारी एवं खेल अकादमी जयपुर में आयोजित स्पर्धा में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर राजस्थान कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह चैम्पियनशिप एक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें 61 कैवेलरी घुड़सवारों ने टीम के साथ-साथ व्यक्तिगत स्पर्धा में भी जीत दर्ज करने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अग्निवीर सोहेल अली ने असाधारण कौशल, उत्साह और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए एंड्योरेंस चैपियनशिप (60 किलोमीटर) के सीनियर वर्ग में व्यक्तिगत रजत पदक जीता। जबकि 61 कैवलरी टीम ने प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप-एंड्योरेंस 60 किलोमीटर की टीम स्पर्धा में चैंपियन घोषित हुए। यह शानदार जीत कैवेलरी टीम की सामूहिक उत्कृष्टता का प्रमाण है। टीम का नेतृत्व नायब रिसालदार सचिन टिटमे ने किया। जिसमें एसडब्ल्यूआर अबरार खान, अग्निवीर जसवंत सिंह, अग्निवीर कपिल भामरे और अग्निवीर हिमांशु राणा ने कुशल सहायता प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप