बाड़मेर में सीएए का जश्न मनाने ढोल की थाप पर नाचे पाकिस्तान विस्थापित

Pak displaced people dance to the beats of drums


बाड़मेर, 12 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार की ओर से सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सरहदी जिले बाड़मेर में पाकिस्तानी विस्थापित कॉलोनी में दीवाली जैसा माहौल है। इस दौरान पाक विस्थापितों ने ढोल की थाप पर डांस किया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग झूमते नजर आए। पटाखे चलाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उनका कहना है कि सरकार की इस पहल के बाद उन्हें भारतीय नागरिकता मिलनी आसान हो जाएगा।

पाक विस्थापित संरक्षण समिति के नरपत सिंह धारा ने बताया कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर किस तरीके से अत्याचार होते हैं। उन सब अत्याचारों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी सोच रखते हुए उन लोगों को राहत प्रदान करते हुए सीएए लागू किया है। सीएए से अब नागरिकता मिलने में सहूलियत होगी। साथ ही मूलभूत सुविधाओं समेत बच्चों की शिक्षा और अन्य मूल दस्तावेज की सुविधा में भी इजाफा होगा। दिसंबर 2019 में सीएए कानून दो सदनों से पास हो गया था। 12 दिसंबर को राष्ट्रपति ने कानून को मंजूरी दे दी थी। इसके साथ ही कानून बन गया था लेकिन सरकार ने कानून लागू करने के लिए नोटिफिकेशन सोमवार शाम को जारी किया।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/दधिबल