बीएसएफ को अब तक लगभग 4.5 लाख स्वास्थ्य कार्ड दिए जा चुके हैं। मुझे विश्वास है कि फरवरी के अंत तक हम सभी जवानों और उनके परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे ।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुत बड़ा निर्णय किया है कि CAPF के सभी जवानों और उनके परिवारों को भी एक अलग-अलग आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा, जिससे वो अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं ।

आप किसी भी अस्पताल में जाकर किसी भी बीमारी का इलाज करा सकते हैं, कार्ड स्वैप करने के साथ ही आपका और आपके परिजनों का इलाज शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही हाउसिंग सैटिफेक्शन रेशियो को हम सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, मुझे भरोसा है कि 2024 तक इसमें काफी सुधार कर लेंगे।

कम से कम एक वर्ष में 100 दिन जवान अपने परिवार के साथ रह पाए, इस प्रकार की व्यवस्था भी हम करने जा रहे हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,जैसलमेर, राजस्थान