राजस्थान के इक्कीस जिलों में आज बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, भरतपुर में सुबह से तेज बरसात

Rain-hail warning in 21 districts of Rajasthan today


जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी बना हुआ है। शुक्रवार देर रात चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को भी नौ जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। वहीं, 12 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तीन मार्च से राज्य में मौसम फिर से साफ होगा और धूप निकलने लगेगी। बीते 24 घंटे में जयपुर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, सीकर, टोंक, दौसा, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा समेत कई जिलों में बारिश हुई है। ओले गिरने और बारिश से सैंकड़ों हेक्टेयर में तैयार सरसों, गेहूं, तारामीरा की फसलों को नुकसान हुआ। नागौर, जोधपुर के एरिया में इसबगोल, जीरा की फसलें भी बारिश में खराब हो गईं।

सवेरे पाली जिले के तखतगढ़ कस्बे में बारिश हुई। राजधानी जयपुर में सवेरे बादल छाए रहे। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों में भी रहा। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की गई है कि जहां अलर्ट जारी किया गया है। वहां जरूरत होने पर ही लोग बाहर निकले। अन्यथा घरों में रहे। इसके अलावा मौसम की स्थिति बिगड़ने पर पेड़ों, कच्ची दीवारों और बिजली के पोल के खड़े ना रहें। जैसे ही तेज हवाएं चले, तभी सुरक्षित स्थान की शरण लें।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप