कामां से अलवर जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस पर किया पथराव, लाठियों से शीशे तोड़े

Stones pelted at roadways bus


भरतपुर, 5 मार्च (हि.स.)। डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक रोडवेज की बस पर हमला कर दिया। बस कामां से अलवर जा रही थी। इस दौरान करीब 10 से 12 लड़कों ने घेर लिया और बस पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक फरार हो गए।

बस के कंडक्टर ने बताया कि अलवर रोडवेज की बस कामां से अलवर जा रही थी। इस दौरान भेसेड़ा गांव के पास कुछ युवकों ने बस को रुकवाया और पथराव करने लगे। कुछ युवकों ने लाठियों से बस के शीशे तोड़ दिए। बस में करीब 30 सवारियां थी। युवकों को हमला करते देख बस में चीख पुकार मच गई। युवकों ने यात्रियों से भी बदसलूकी की और फरार हो गए। बस का ड्राइवर बस को लेकर पहाड़ी थाने पहुंचा और घटना की शिकायत पुलिस से की। यात्रियों ने भी पुलिस को शिकायत की। यह जानकारी नहीं मिल पाई कि युवकों ने बस पर हमला और पथराव क्यों किया। पुलिस हमलावरों की जानकारी जुटा रही है।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप