अयोध्या: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तेज गति से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) के इंजीनियरों ने राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने हाथों में ले लिया है.   

चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर परिसर में नक्षत्र वाटिका भी होगी. 27 नक्षत्रों के लिए 27 पेड़ लगाए जाएंगे. राम मंदिर परिसर हराभरा होगा, पूरे 70 एकड़ भूमि में हरियाली का खास ध्यान रखा जाएगा. ट्रस्ट के महामंत्री ने कहा कि  पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नक्षत्र वाटिका में एक-एक पेड़ लगाए जा चुके हैं. चंपत राय ने कहा कि कागजी तैयारियों के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण में 70 एकड़ भूमि का नक्शा दाखिल किया जाएगा.