चैंपियंस लीग : नेपोली को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बार्सिलोना

Champions League-Barcelona reached quarter-finals


मैड्रिड, 13 मार्च (हि.स.)। एफसी बार्सिलोना ने मंगलवार रात नेपोली को घरेलू मैदान पर 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।



मैच में बार्सा के कोच ज़ावी हर्नांडेज़ ने सेंट्रल डिफेंस में रोनाल्ड अराउजो के साथ इनिगो मार्टिनेज की जगह 17 वर्षीय पाउ क्यूबार्सी को प्राथमिकता दी, वहीं, मिडफ़ील्ड में एंड्रियास क्रिस्टेंसन और इल्के गुंडोगन के साथ फ़र्मिन लोपेज़ को मौका मिला।



मैच के 15वें मिनट में फ़र्मिन ने लगभग 12 मीटर की दूरी से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा कर बार्सा को 1-0 से आगे कर दिया। इसके दो मिनट बाद ही जोआओ कैंसलो ने शानदार गोल कर बार्सा की बढ़त 2-0 कर दी। मैच के 30वें मिनट में अमीर ररहमानी ने गोल कर नेपोली का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया।



मध्यांतर तक बार्सिलोना 2-1 से आगे रहा। नेपोली ने दूसरे हाफ में एक कदम आगे बढ़ाया और मैदान के ऊपर बार्सा पर दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि वे बदकिस्मत रहे और मिले मौकों को भुनाने में असफल रहे।



मैच के 83वें मिनट में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने एक और गोल कर बार्सा की बढ़त 3-1 कर दी। अंत में यही स्कोर निर्णैयक साबित हुआ और बार्सा ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील